takhti जय हनुमान ।

ख्ती की मदद से आप विण्डोज़ मशीनों पर हिन्दी (देवनागरीयूनीकोड) में लिख सकते हैं। इसका इस्तेमाल ८ बिट विण्डोज़ ९x में भी किया जा सकता है। इसका आकार काफ़ी कम है (तकरीबन १०० किलोबाइट)।
यह ख़ासतौर पर एक्स॰ पी॰ के लिये लिखा गया था(इन्स्क्रिप्ट कीबोर्ड (कुञ्जीपटल) का इस्तेमाल क्वर्टीकी आदत पड़ने के बाद थोड़ा कठिन होता है), लेकिन बाद में यह पाया गया कि भारत में ज़्यादातर लोग विन ९x का इस्तेमाल करते हैं, और वे हिन्दी मे लिख नहीं पाते क्योंकि विन ९x पर इसके लिये कोई तरीका ही नहीं था। तख्ती को ८ बिट विन ९x मशीनों पर चलने लायक बनाने में काफ़ी मेहनत लगी है।

यह ईमेल (विपत्र) लिखने के लिये है, अभी वर्ड प्रोसेसिङ्ग की पूरी तरह काम नहीं कर रहा है। लेकिन आप छपाई, फ़ाइल को डिस्क पर बचाना (save), कौपी पेस्ट कर सकते हैं ...

तख्ती विन ९x पर छोटे बड़े अक्षर नहीं दिखा पाता, सिर्फ़ एक ही आकार में दिखाता है। छोटे बड़े अक्षर दिखाने की सुहूलियत कोई माँगेगा तो ही इसके बारे में कुछ सोचा जायेगा।
इस तकलीफ़ की जड़ है फ़ौण्ट (मुद्रलिपि) की जोड़ तोड़, जिसके बारे में आम जानकारी काफ़ी कम है।

कैसे करे:

हिन्दी में लिखने करने के लिये आपको चाहिये तख्ती, एक यूनीकोड मुद्रलिपि,
सिस्टम का उचित संशोधन (रिचेडिट संशोधन ३.० या उसके बाद का, इण्टर्नेट एक्स्प्लोरर ५.० या उसके बाद का)।
ऐस्की (अङ्ग्रेज़ी) से यूनीकोड हिन्दी और हिन्दी से ऐस्की में जाने के लिये स्क्रोल लौक scroll lock का प्रयोग करें।
विपत्र(ईमेल):
कण्ट्रोल सी Cntrl-C और कण्ट्रोल वी Cntrl-V की मदद से तख्ती का मसला आउट्लुक एक्स्प्रेस में
डालें ...
यूनीकोड टेक्स्ट प्रारूप में भेजने के लिये चिट्ठी का कूटबन्धन (encoding) यू॰टी॰एफ़॰८ (UTF-8) कर दें।
(प्राप्तकर्ता के पास देवनागरी यूनीकोड फ़ॉण्ट यानी मुद्रलिपि होनी चाहिये।).

UTF-8 करने के लिये Tools->Options->Send->International Settings में जायें

यूज़्नेट पर सन्देश भेजने के लिये:
सबसे आसान तरीका है mail2news डीमन।
सन्देश का कूटबन्धन यू॰टी॰एफ॰ कर दें, प्लेन टेक्स्ट प्रारूप में।
अपना सन्देश यहाँ भेजें -
mail2news_nospam-YYYYMMDD-group1+group2...@anon.lcs.mit.edu

आज की तारीख डालें।
उ॰
mail2news_nospam-20020425-alt.language.hindi+soc.culture.indian@anon.lcs.mit.edu

चलो अब काम की बात:
तख्ती को यहाँ से उठायें
अपने औपरेटिङ्ग सिस्टम के लिये रिचेडिट संशोधन यहाँ से उठायें।
(विनमी/विन२००० व इसके बाद के सिस्टमों में सही संशोधन पहले से ही होगा)।
इसका आकार काफ़ी ज़्यादा है, इसलिये बैण्डविड्थ की समस्या हो तो पहले तख्ती को सीधे चला के देखें।
यदि रिचेडिट सही नहीं है तो तख्ती चलेगा नहीं और आपको रिचेडिट उठाना पड़ेगा पड़ेगा।

Raghindi (रघु) फ़ॉण्ट यानी मुद्रलिपि यहाँ से उठायें।
मुद्रलिपि यानी फ़ॉण्ट को सिस्टम में जमाने के लिये Start->settings>ControlPanel->Fonts->File->Install new font

नहीं तो बी॰बी॰सी॰ के हिन्दी जालस्थल का आत्मसंस्थापक यानी आटो इंस्टालर यहाँ से उठाया जा सकता है।
ध्यान दें! बी॰बी॰सी॰ के फ़ॉण्ट यानी मुद्रलिपि में कुछ गड़बड़ है, वह ठीक से दिखती नहीं है।
या शायद गड़बड़ माइक्रोसौफ़्ट की है, कौन जाने। इस बारे में ज़्यादा लिखापढ़ी नहीं है।

तख्ती बिल्कुल निःशुल्क है। आप इसे बेच नहीं सकते, न ही इसकी मालिकियत का दावा कर सकते हैं।
आप इसका वितरण कर सकते हैं, और प्रयोग कर सकते हैं।
यह बिना किसी भी प्रकार की वारण्टी के है। न ही यह किसी विशेष कार्य को मद्देनज़र रख के बनाया गया है।

परीक्षण (योग सूत्र से)
९. शब्द ज्ञानानुपाती वस्तु शून्यो विकल्पः ॥

विस्तृत विवरण:
कुञ्जीपटल यानी कीबोर्ड देखने के लिये Options->Show Keyboard.
कुञ्जीपटल यानी कीबोर्ड छापने के लिये, Alt+PrintScreen, माइक्रोसौफ़्ट पेण्ट में पेस्ट करें, और छापें।

नये लोगों, या ऐस्की की आदत वाले लोगों के लिये जानकारी! हलन्त है x । यह मात्राओं को हटाता है।
यूनीकोड में हिन्दी के सभी ६०० संयुक्ताक्षरों के लिये अलग अलग कूट सङ्ख्या यानी कोड नहीं है।
संयुक्ताक्षर मुद्रलिपि यानी फ़ॉण्ट में होते हैं, और भाषा के नियमों के अनुसार दिखाये जाते हैं।
उ॰ प्रदेश शब्द को तख्ती में लिखने के लिये, आप लिखेंगे pxrdeS
pxr असल में ३ यूनीकोड सङ्ख्यायें है - प + ् (हलन्त) + र । लेकिन प्रदर्शित करते समय
प और र को मिला के प्र संयुक्ताक्षर बना दिया जाता है।
हलन्त के कारण, मुद्रलिपि का प्र संयुक्ताक्षर प्रदर्शित किया जाता है।
यदि मुद्रलिपि में वह संयुक्ताक्षर नहीं है तो तीन अलग अलग अक्षर प्रदर्शित होंगे।
 

ज्ञ के लिये jxM
क्ष के लिये kxQ
श्र के लिये Sxr
इसी तरह हृ के लिये hxr

परिवर्तन:२० अगस्त २००२

सम्पर्क करने के लिये विपत्र यानी ईमेल लिखें लेखक को।

Counter